KhushikiUdaan

रक्तदान को परंपरा बनाने का एक प्रयास

#रक्तदान करके आप किसी के जीने की वजह बन सकते हैं।

संस्था के विचारों और कार्यों से प्रभावित होकर हाल ही में जुड़े #छोटे_भाई_अतुल_गुप्ता जी को एक फोन आया कि उनके पड़ोस में कोई बीमार है और उन्हें रक्त की नितांत आवश्यकता है।
अपने जीवन में #पहली_बार उन्होंने रक्तदान कर जीवन को संरक्षित करने का कार्य किया ।

रक्तवीर भाई सदैव स्वस्थ एवं निरोग रहें यही ईश्वर से कामना करती हूं।
#खुशी_कि_उड़ान उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करती है।